दिल्ली की रानी बाग पुलिस ने स्मार्ट पुलिसिंग का परिचय देते हुए कोर्ट द्वारा घोषित फरार आरोपी इंतिकाब को 22 दिसंबर 2025 को गिरफ्तार कर लिया।
घोषित अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आउटर डिस्ट्रिक्ट पुलिस, दिल्ली को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना रानी बाग पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसे माननीय दिल्ली न्यायालय द्वारा Proclaimed Offender (PO) घोषित किया गया था और जो लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर था।
यह कार्रवाई उपायुक्त पुलिस (DCP), आउटर डिस्ट्रिक्ट के निर्देशन में और ACP/मंगोलपुरी श्री मुरारी लाल की कड़ी निगरानी में की गई। थाना रानी बाग के इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह (Bravo) के नेतृत्व में एक विशेष PO-ट्रैकिंग टीम गठित की गई, जिसमें ASI पवन और HC अमित शामिल थे।
22 दिसंबर 2025 को टीम ने ई-प्रिजन और ICJS (Inter-Operable Criminal Justice System) जैसे आधुनिक डिजिटल प्लेटफॉर्म का रणनीतिक उपयोग करते हुए फरार आरोपी की पहचान और लोकेशन ट्रेस की। तकनीकी सर्विलांस और सटीक फील्ड इंटेलिजेंस के आधार पर आरोपी की मौजूदगी रानी बाग क्षेत्र में सुनिश्चित की गई।
गोपनीय सूचना के आधार पर टीम ने योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी कर आरोपी को दबोच लिया। सत्यापन में उसकी पहचान इंतिकाब के रूप में हुई। जांच में पुष्टि हुई कि आरोपी को 15 दिसंबर 2025 को माननीय सुश्री रितिका जैन, JMFC-05, नॉर्थ वेस्ट, रोहिणी कोर्ट, दिल्ली द्वारा FIR संख्या 684/20, धारा 12/9/55, दिल्ली पब्लिक गैंबलिंग एक्ट, थाना मंगोलपुरी के तहत Proclaimed Offender घोषित किया गया था।
इसके बाद आरोपी इंतिकाब को 22 दिसंबर 2025 को BNSS एक्ट की धारा 35.1(D) के तहत कालनद्रा में विधिवत गिरफ्तार किया गया।
दिल्ली पुलिस ने इस कार्रवाई के माध्यम से स्पष्ट संदेश दिया है कि कानून से भागने वालों के लिए कोई सुरक्षित ठिकाना नहीं है और स्मार्ट पुलिसिंग के जरिए हर अपराधी को न्याय के कटघरे तक लाया जाएगा।
COMMENTS