थाना बादलपुर पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन-2 के तहत 189 सीजशुदा वाहनों की नीलामी कराई। सबसे अधिक बोली 22 लाख 36 हजार रुपए लगी।
गौतमबुद्धनगर से बड़ी खबर है। थाना बादलपुर पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन-2 के तहत माननीय न्यायालय से आदेश प्राप्त करने के बाद कुल 189 सीजशुदा वाहनों (155 मोटरसाइकिल, 5 स्कूटर, 10 स्कूटी, 1 ट्रेक्टर, 8 कार, 1 छोटा हाथी, 1 केन्टर, 3 टेम्पू, 2 जुगाड़ और 3 ई-रिक्शा) की नीलामी आयोजित की।

नीलामी से पहले संपूर्ण मूल्यांकन संभागीय परिवहन अधिकारी गौतमबुद्धनगर द्वारा कराया गया और व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया गया। इच्छुक बोलीदाताओं ने भाग लिया। सभी वाहनों के लिए सर्वाधिक बोली नागेश त्यागी पुत्र चम्पत सिंह, लक्ष्मीनगर धनौरा, अमरोहा और प्रदीप कुमार पुत्र स्वं0 श्रीराज सिंह, इकला, थाना वेव सिटी, गाजियाबाद द्वारा कुल 22 लाख 36 हजार रुपए लगाई गई।

नीलामी के दौरान श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त द्वितीय सेन्ट्रल नोएडा, थाना प्रभारी बादलपुर, आरआई टेक्नीकल और परिवहन कार्यालय गौतमबुद्धनगर के अधिकारी मौजूद रहे। ऑपरेशन क्लीन-2 के तहत लावारिस और सीजशुदा वाहनों का निस्तारण सुनिश्चित किया जा रहा है।
COMMENTS