रबूपुरा के अनिकेत प्रकरण पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने सीएम योगी से की फोन वार्ता, पीड़ित परिवार को दिलाया न्याय का भरोसा, दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश।
रबूपुरा के अनिकेत प्रकरण ने पूरे गौतमबुद्धनगर जिले को झकझोर कर रख दिया है। इस दर्दनाक घटना पर जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि “दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।”
सुबह होते ही विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह स्वयं मृतक अनिकेत के घर पहुंचे, जहां उन्होंने परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने परिवार को आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार पूरी मजबूती से उनके साथ खड़ी है।

घटना स्थल पर मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं जब विधायक ने वहीं से मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से फ़ोन पर वार्ता कराई। मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को न्याय का पूरा भरोसा दिलाया और प्रशासन को निर्देश दिए कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।विधायक धीरेन्द्र सिंह ने स्पष्ट कहा कि, “न्याय की दिशा में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी। यह सरकार कानून-व्यवस्था को लेकर पूरी तरह संवेदनशील है, और निर्दोषों की पीड़ा को अनदेखा नहीं किया जाएगा।”
स्थानीय नागरिकों ने विधायक के इस कदम की सराहना की और कहा कि “पहली बार किसी जनप्रतिनिधि ने सीधे मुख्यमंत्री से बात करवाकर पीड़ित परिवार को विश्वास दिलाया है।”फिलहाल प्रशासनिक जांच तेज हो गई है और पुलिस ने सभी संदेहास्पद व्यक्तियों से पूछताछ शुरू कर दी है। पूरे रबूपुरा क्षेत्र में अब एक ही चर्चा है — “क्या जल्द होगा अनिकेत को न्याय?”
COMMENTS