कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए मिशन शक्ति अभियान-5.0 के अंतर्गत कई थाना क्षेत्रों में महिला सुरक्षा और साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में तथा प्रभारी डीसीपी महिला सुरक्षा श्रीमती मनीषा सिंह के पर्यवेक्षण में मिशन शक्ति अभियान-5.0 के तहत शनिवार, 25 अक्टूबर 2025 को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में महिला सुरक्षा, सशक्तिकरण एवं साइबर सुरक्षा से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इन कार्यक्रमों में मिशन शक्ति टीम ने दृष्टि कोचिंग फेस-1, मिंग्हाओ कंपनी फेस-2 तथा अनेक स्कूलों और कॉलेजों में जाकर छात्राओं, महिलाओं और स्टाफ को पुलिस हेल्पलाइन नंबर, महिला उत्पीड़न कानून, थानों की कार्यप्रणाली, साइबर फ्रॉड और सोशल मीडिया सुरक्षा के विषय में विस्तृत जानकारी दी। टीम ने बालिकाओं को "गुड टच और बैड टच" की समझ के साथ घरेलू हिंसा से निपटने के कानूनी उपाय भी बताए।

साइबर सुरक्षा टीम ने प्रतिभागियों को डिजिटल व्यवहार, पासवर्ड सुरक्षा, ऑनलाइन धोखाधड़ी, फिशिंग से बचाव और साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के उपयोग की जानकारी दी। साथ ही मिशन शक्ति केंद्रों की कार्य प्रणाली, उद्देश्य और महिला सहायता सेवाओं का भी परिचय कराया गया।
प्रत्येक थाने की महिला बीट पुलिस द्वारा गांव, स्कूल, कॉलेज, बस स्टैंड और सार्वजनिक स्थलों पर भ्रमण कर पंपलेट वितरित किए जा रहे हैं, ताकि हर महिला और बालिका तक सुरक्षा और आत्मनिर्भरता का संदेश पहुंचे।
COMMENTS