थाना दनकौर क्षेत्र के ग्राम मुतैना में हुए हत्या के मामले में पुलिस ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए मृतक के भतीजे सुभाष को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपने सगे चाचा सतपाल को ईंट से सिर पर वार कर मौत के घाट उतार दिया था।
गौतमबुद्धनगर के थाना दनकौर क्षेत्र के ग्राम मुतैना में घटित हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने 25 अक्टूबर 2025 को इस प्रकरण में वांछित अभियुक्त सुभाष पुत्र ऋषिपाल सिंह (आयु 31 वर्ष), निवासी ग्राम मुतैना को गुप्त सूचना के आधार पर मण्डीश्यामनगर की तरफ नहर के किनारे वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया।
यह मामला 20 अक्टूबर 2025 का है जब थाना दनकौर पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम मुतैना में एक व्यक्ति की मौत सिर में चोट लगने से हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस को जानकारी मिली कि मृतक सतपाल पुत्र चतर सिंह (उम्र 62 वर्ष) अपने घर में मौजूद थे, तभी उनके सगे भतीजे सुभाष से कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर सुभाष ने गुस्से में ईंट उठाकर फेंक दी, जो सीधे सतपाल के सिर में लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
वादी द्वारा दी गई तहरीर पर थाना दनकौर में मुकदमा संख्या 281/25 धारा 105 बीएनएस पंजीकृत किया गया। जांच के दौरान आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त ईंट भी बरामद कर ली गई है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी से आगे की पूछताछ जारी है और घटना से जुड़े अन्य तथ्यों की भी जांच की जा रही है।
COMMENTS