मिशन शक्ति 5.0 के तहत मिहिर भोज बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा गौरांगी को एक दिन के लिए BDO बनाया गया। छात्रा ने ब्लॉक कार्यालय की कार्यप्रणाली समझी और कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिए।
मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण और बालिकाओं में नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देने के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मिहिर भोज बालिका इंटर कॉलेज की कक्षा 11 की छात्रा गौरांगी को एक दिन के लिए ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर (BDO) बनाया गया।
जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर के निर्देशन एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में गौरांगी ने कार्यभार संभालते ही कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिए और ब्लॉक कार्यालय की कार्यप्रणाली से परिचित हुई। छात्रा ने अधिकारीयों और स्टाफ के साथ संवाद कर विभिन्न प्रशासनिक प्रक्रियाओं का अनुभव प्राप्त किया।

कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग की ओर से वन स्टॉप सेंटर मैनेजर रिंकी रानी और हब टीम की डिस्ट्रिक्ट मिशन कोऑर्डिनेटर मीनाक्षी जी सहित ब्लॉक का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। इस पहल का उद्देश्य बालिकाओं को आत्मविश्वासी, सशक्त और नेतृत्व क्षमता से परिपूर्ण बनाना है।

महिला कल्याण विभाग द्वारा मिशन शक्ति अभियान के तहत ऐसे कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जा रहे हैं ताकि बालिकाओं में नेतृत्व कौशल, निर्णय क्षमता और प्रशासनिक कार्यों का अनुभव विकसित किया जा सके। गौरांगी का यह अनुभव न केवल उसके लिए बल्कि अन्य छात्राओं के लिए भी प्रेरणादायक साबित होगा।
COMMENTS