गौतमबुद्धनगर में आबकारी विभाग ने आज बड़े पैमाने पर चेकिंग अभियान चलाया। कम्पोजिट शॉप, मॉडल शॉप और सीएल-5C दुकानों सहित कैनटीन की गहन जांच की गई। नियमों के पालन की पुष्टि के लिए गोपनीय टेस्ट परचेज भी कराया गया।
गौतमबुद्धनगर में शराब दुकानों पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। आबकारी आयुक्त महोदय के आदेश पर, ज़िलाधिकारी गौतमबुद्धनगर और पुलिस आयुक्त के निर्देशन में तथा ज़िला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया गया।

इस अभियान के तहत आज दिनांक 19 सितंबर 2025 को जनपद की आबकारी टीम ने कम्पोजिट शॉप, मॉडल शॉप और सीएल-5C दुकानों का निरीक्षण किया। साथ ही, जिले में स्थित कैनटीन की भी गहनता से जांच की गई।
नियमों के पालन की पुष्टि करने के लिए दुकानों पर गोपनीय टेस्ट परचेज भी करवाया गया। अधिकारियों ने दुकानदारों और अनुज्ञापियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि सभी मदिरा दुकानों पर लगे CCTV कैमरे रियल टाइम पर संचालित हों और POS मशीन से 100% बिक्री सुनिश्चित की जाए।

सबसे अहम निर्देश यह रहा कि रात्रि 10 बजे के बाद किसी भी दुकान से शराब की बिक्री नहीं होगी। प्रशासन ने साफ किया है कि नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस औचक कार्रवाई से जिले के शराब विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है। अब देखना होगा कि क्या इस सख्ती के बाद अवैध बिक्री पर लगाम लग पाएगी या फिर कोई नया खुलासा सामने आएगा।
COMMENTS