ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 क्षेत्र में पुलिस ने मोबाइल टॉवर से RRU उपकरण चोरी करने वाले दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर करीब 3 लाख रुपये के उपकरण समेत चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।
मोबाइल टॉवर से महंगे तकनीकी उपकरण चोरी करने वाले गिरोह के खिलाफ थाना बीटा-2 पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। दिनांक 02 जनवरी 2026 को पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो शातिर अभियुक्तों को पी-3 गोल चक्कर, थाना बीटा-2 क्षेत्र से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सविन्दर पुत्र विकारी और गगन पुत्र बलराज सिंह, दोनों निवासी ग्राम जोट, थाना औरंगाबाद, जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से मोबाइल टॉवर का एक RRU (Remote Radio Unit) उपकरण, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 3 लाख रुपये, चोरी की मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर संख्या UP13R5946 तथा एक अवैध चाकू बरामद किया है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि अभियुक्त शातिर किस्म के चोर हैं, जो पहले इलाके की रैकी कर मोबाइल टॉवरों को निशाना बनाते थे। अभियुक्तों ने करीब एक माह पूर्व नोएडा से हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चोरी की थी, जबकि 4-5 दिन पहले कासना क्षेत्र में ईटवेल होटल के पास स्थित मोबाइल टॉवर से RRU उपकरण चोरी किया गया था।
पुलिस के अनुसार, आज दोनों अभियुक्त चोरी की मोटरसाइकिल से चोरी किया गया RRU उपकरण बेचने के लिए जा रहे थे, तभी उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
इस मामले में थाना बीटा-2, गौतमबुद्धनगर में मु0अ0सं0 01/2026 के तहत धारा 317(5) बीएनएस एवं 4/25 आयुध अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस अब अभियुक्तों के अन्य आपराधिक रिकॉर्ड और नेटवर्क की भी जांच कर रही है।
COMMENTS