गौतमबुद्ध नगर में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने इकोटेक-1 थाना क्षेत्र से 106 पव्वा देशी शराब बरामद कर दो आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
गौतमबुद्ध नगर में अवैध शराब की बिक्री और परिवहन पर पूरी तरह अंकुश लगाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत नए साल के पहले ही दिन बड़ी कार्रवाई सामने आई है।
उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में, जिलाधिकारी एवं पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर के निर्देशन में तथा जिला आबकारी अधिकारी गौतमबुद्ध नगर के नेतृत्व में यह अभियान लगातार चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में दिनांक 01 जनवरी 2026 को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-6 और थाना इकोटेक प्रथम पुलिस की संयुक्त टीम ने थाना इकोटेक प्रथम क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की बिक्री का पर्दाफाश किया।
कार्रवाई के दौरान प्रमोद पुत्र प्रीतम एवं रिंकू पुत्र धर्मवीर को अवैध रूप से देशी शराब बेचते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों के कब्जे से दोस्ताना ब्रांड की 106 पव्वा देशी शराब, उत्तर प्रदेश मार्का, 200 एमएल धारिता की बरामदगी की गई।
बरामद शराब की कुल मात्रा 21.20 बल्क लीटर (BL) आंकी गई है।
आबकारी विभाग के अनुसार, आरोपी बिना किसी वैध लाइसेंस के अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहे थे।
इस मामले में दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना इकोटेक प्रथम में सुसंगत धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है तथा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जनपद में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ अभियान आगे भी और अधिक सख्ती से जारी रहेगा।
अवैध शराब से जुड़े किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
COMMENTS