
गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट में चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन-2 के तहत थाना फेस-3 पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लावारिस वाहनों की नीलामी की। पुलिस आयुक्त के निर्देशानुसार, डीसीपी सेंट्रल नोएडा और एडीसीपी सेंट्रल नोएडा की निगरानी में दिनांक 29 सितंबर 2025 को यह नीलामी आयोजित की गई।
थाना फेस-3 पुलिस ने न्यायालय से आदेश प्राप्त करने के बाद कुल 218 वाहनों की नीलामी कराई।
परिवहन विभाग, गौतमबुद्धनगर से मूल्यांकन करवाने के बाद यह प्रक्रिया पूरी की गई। नीलामी में कुल 15 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इनमें सबसे अधिक बोली श्री आकिल ने लगाई, जिन्होंने ₹22 लाख 01 हजार की पेशकश की।
इसी दौरान थाना हाजा पर रखे गए शराब के माल का भी निस्तारण किया गया, जिसकी राशि ₹4,10,000 रही।
इस तरह कुल मिलाकर ₹26 लाख 11 हजार 400 रुपये की माल राशि निस्तारित की गई।
नीलामी के दौरान एसीपी प्रथम सेंट्रल नोएडा, थाना प्रभारी फेस-3 और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। पुलिस ने इसे ऑपरेशन क्लीन-2 की बड़ी सफलता करार दिया है।
COMMENTS