
गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट में चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन-2 के तहत थाना सेक्टर-58 पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 399 वाहनों की नीलामी संपन्न कराई। पुलिस आयुक्त, गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार और डीसीपी नोएडा तथा एडीसीपी नोएडा की निगरानी में आज दिनांक 29 सितंबर 2025 को यह नीलामी आयोजित की गई।
नीलामी में एमवी एक्ट के तहत 102 वाहन, आबकारी अधिनियम के तहत 21 वाहन, माल मुकदमाती वाहन 240 और लावारिस वाहन 36 शामिल थे, कुल 399 वाहन। इन वाहनों में 4 ट्रक, 41 चार पहिया वाहन, 16 तीन पहिया वाहन और 338 दो पहिया वाहन शामिल थे। सभी वाहनों की समयावधि पूरी होने के बाद न्यायालय से आदेश प्राप्त कर परिवहन विभाग, गौतमबुद्धनगर से मूल्यांकन करवाकर नीलामी की गई।
नीलामी में कुल 32 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें सबसे अधिक बोली श्री प्रदीप ने लगाई और उन्होंने ₹21,55,000 की पेशकश की। इस प्रक्रिया के दौरान एसीपी द्वितीय नोएडा, थाना प्रभारी सेक्टर-58 और अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी मौजूद रहे। पुलिस ने इसे ऑपरेशन क्लीन-2 की बड़ी सफलता करार दिया और कहा कि इस तरह की कार्रवाई लावारिस और सीज वाहन के उचित निस्तारण में सहायक है।
इस अभियान से न सिर्फ वाहनों के निस्तारण की प्रक्रिया तेज हुई बल्कि कानून-व्यवस्था को मजबूत करने में भी मदद मिली।
 
							 
						
COMMENTS