नोएडा थाना फेस 3 पुलिस ने बीट पेट्रोलिंग और गोपनीय सूचना के आधार पर धोखाधड़ी करने वाले वांछित अभियुक्त आदित्य पुत्र सतेन्द्र को गिरफ्तार किया। आरोपी ग्रिंडर एप के माध्यम से लोगों को मसाज और अन्य सेवाओं का झांसा देकर उनका वाहन और अन्य सामान चोरी करता था।
थाना फेस 3 पुलिस, गौतमबुद्धनगर की टीम ने दिनांक 24.09.2025 को बीट पुलिसिंग और गोपनीय सूचना के आधार पर मु.अ.स. 401/2025 धारा 303(2)/317(2)/3(5) बीएनएस में वांछित अभियुक्त आदित्य पुत्र सतेन्द्र को डम्पिंग ग्राउण्ड के पास से गिरफ्तार किया।
आदित्य (उम्र 22 वर्ष) निवासी पप्पू कालोनी, नियर भोपुरा ठेका गाजियाबाद, वर्तमान पता इन्द्रप्रस्थ कालोनी, टीला मोड़, नियर पानी की टंकी थाना टीला, गाजियाबाद, अपने साथियों के साथ ग्रिंडर एप के जरिए लोगों को मसाज और अन्य सेवाओं का झांसा देकर उनका वाहन व अन्य सामान चोरी करने का अपराध करता था।

बरामदगी का विवरण:
-
चोरी की स्कूटी: यूपी 16 डीडी 7556
-
घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन: 01
-
अभियुक्त का मोबाइल फोन: 01
इस कार्रवाई से थाना फेस 3 पुलिस ने क्षेत्र में अपराधियों और धोखाधड़ी करने वालों के लिए संदेश दिया कि कानून हर हाल में उनके खिलाफ सख्त कदम उठाएगा।
COMMENTS