ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में 25 से 29 सितंबर तक होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 की तैयारियों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी मेधा रूपम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। डीएम ने सभी विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए कि आयोजन प्रदेश की प्रतिष्ठा का सवाल है और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में 25 से 29 सितंबर तक आयोजित होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी मेधा रूपम की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई।
डीएम ने कहा कि आयोजन प्रदेश की प्रतिष्ठा से जुड़ा है, इसलिए इसे भव्य और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराना प्राथमिकता है। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

मुख्य निर्देश:
-
सभी विभाग अपने ड्यूटी रोस्टर के अनुसार काम करेंगे।
-
होटल दरें तय मानक के अनुसार रहेंगी।
-
एआरटीओ 100 बसें चालकों सहित उपलब्ध कराएंगे।
-
हैलीपैड का कार्य समय पर पूरा करना पीडब्ल्यूडी की जिम्मेदारी।
-
फायर सेफ्टी, बिजली और स्वच्छता पर विशेष ध्यान।
-
ट्रैफिक विभाग साइनेज, खराब वाहनों की निकासी और पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम सुनिश्चित करेगा।
-
पार्किंग पर सीसीटीवी और नेटवर्क सुविधा रिलायंस-जियो से उपलब्ध कराई जाएगी।
-
होटल व फूड स्टॉल पर फूड सेफ्टी ऑफिसर तैनात होंगे।
-
व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए मीडिया, सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों का इस्तेमाल किया जाएगा।

बैठक में उपस्थित अधिकारी: एसीओ श्रीलक्ष्मी, वंदना त्रिपाठी, डीसीपी ट्रैफिक डॉ. प्रवीन रंजन सिंह, सीएमओ डॉ. नरेंद्र कुमार, एडीएम अतुल कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट विवेक भदौरिया, एडीसीपी ट्रैफिक मनीषा सिंह, ओएसडी शैलेंद्र भाटिया, एसडीएम अनुज नेहरा व आशुतोष गुप्ता, जेपी चन्द, सर्वेश मिश्रा, राजेश कुमार सिंह, राहुल पवार, सियाराम वर्मा, डॉ. उदित नारायण पांडे, श्वेता खुराना, कंचन, प्रदीप कुमार सहित अन्य अधिकारी।
COMMENTS