प्रयागराज STF ने अंतरराज्यीय शराब तस्करी के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए 1 लाख के इनामी आरोपी को पंजाब से गिरफ्तार किया, जिस पर कई राज्यों में दर्ज हैं गंभीर मुकदमे।
उत्तर प्रदेश में शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एसटीएफ प्रयागराज यूनिट को बड़ी सफलता हाथ लगी है। अंतरराज्यीय शराब तस्करी गिरोह के सरगना और 1 लाख रुपये के इनामी अभियुक्त नवदीप सिंह उर्फ नवी गोयल उर्फ लक्की सिंह को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था और विभिन्न राज्यों में अवैध शराब की सप्लाई का नेटवर्क संचालित कर रहा था।
एसटीएफ के अनुसार, 04 जनवरी 2026 को पुख्ता सूचना और तकनीकी सर्विलांस के आधार पर यह गिरफ्तारी की गई। आरोपी थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज में दर्ज मु0अ0सं0 393/23 समेत आबकारी अधिनियम और IPC की कई धाराओं में वांछित था। आरोपी पर 419, 420, 467, 468, 471 IPC और 60(1), 63, 72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज हैं।
जांच में सामने आया है कि नवदीप सिंह पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ से ट्रकों के जरिए अवैध शराब लोड कर उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड तक सप्लाई करता था। पुलिस से बचने के लिए शराब को खाद, अनाज, प्लास्टिक स्क्रैप जैसे सामानों के नीचे छिपाकर ले जाया जाता था। वर्ष 2022 और 2023 में भी वह शराब तस्करी के मामलों में गिरफ्तार हो चुका है, लेकिन जमानत पर बाहर आकर दोबारा नेटवर्क सक्रिय कर दिया।
एसटीएफ अधिकारियों के मुताबिक आरोपी का लंबा आपराधिक इतिहास है और उसके खिलाफ रायबरेली, सुल्तानपुर, कानपुर नगर, बाराबंकी, प्रयागराज और झारखंड तक मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को संबंधित थाने में दाखिल कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
COMMENTS