ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत के मामले में नॉलेज पार्क पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
ग्रेटर नोएडा में हुए दर्दनाक सड़क हादसे का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से एक्सीडेंट की घटना में प्रकाश में आए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई दिनांक 12 जनवरी 2026 को की गई।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सिद्धार्थ कातयायन पुत्र संतोष कुमार झा के रूप में हुई है। अभियुक्त को लोटस जिंक सोसायटी, सेक्टर-168 से गिरफ्तार किया गया। उसकी उम्र करीब 31 वर्ष है और वह एमजी पथ, थाना आदमपुर, जिला भागलपुर (बिहार) का निवासी है। अभियुक्त के कब्जे से दुर्घटना में प्रयुक्त होंडा सिटी कार (रजिस्ट्रेशन नंबर BR10AM5067) भी बरामद कर ली गई है।
यह मामला मु0अ0सं0 10/2026, धारा 281/106(1) बीएनएस के तहत थाना नॉलेज पार्क, पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में दर्ज किया गया है।
घटना दिनांक 11 जनवरी 2026 की है। पुलिस के अनुसार, जीरो पॉइंट के पास बोलेरो वाहन में डीजल खत्म हो जाने के कारण उसमें सवार गौरव और मनोज पुत्रगण जयप्रकाश शर्मा, निवासी ग्राम कुंडली बांगर, थाना नॉलेज पार्क, सड़क किनारे डीजल डाल रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार होंडा सिटी कार ने दोनों को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मृत्यु हो गई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित जांच की और आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया।
फिलहाल पुलिस आगे की वैधानिक कार्रवाई में जुटी हुई है।
COMMENTS