नोएडा सेक्टर-24 पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आमिर उर्फ दानिश को घायल अवस्था में पकड़ा। आरोपी के खिलाफ दिल्ली और यूपी में हत्या, हथियार, चोरी व एनडीपीएस समेत 28 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। तमंचा, नकदी और चोरी की बाइक बरामद। 
                                
															
                                    
								  
								
																
																
								 
नोएडा, 27 जुलाई 2025 — थाना सेक्टर-24 पुलिस ने सेक्टर-11 नोएडा में चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में एक कुख्यात बदमाश आमिर उर्फ दानिश (36 वर्ष), निवासी शहीद नगर, गाजियाबाद (वर्तमान: सीमापुरी, दिल्ली) को गिरफ्तार किया।
पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर आरोपी भागने लगा। पीछा करने पर बाइक खंभे से टकराई, और घिरने पर बदमाश ने पुलिस पर फायर किया। जवाबी कार्रवाई में वह गोली लगने से घायल हो गया। उसके पास से .315 बोर तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, चोरी की स्प्लेंडर बाइक और ₹50,500 नकद बरामद हुए।
आमिर उर्फ दानिश पर कुल 28 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या का प्रयास (धारा 304(2) BNS), अवैध हथियार (25/54/59 Arms Act), चोरी (धारा 379/411 IPC), लूट, एनडीपीएस एक्ट व आबकारी एक्ट के तहत केस शामिल हैं।
दिल्ली के पटपड़गंज, गीता कॉलोनी, सीमापुरी, गांधी नगर और यूपी के नोएडा व गाजियाबाद में ये केस दर्ज हैं।
घायल बदमाश को अस्पताल भेजा गया है, और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। पुलिस ने इसे बड़ी सफलता बताया है।
 
							 
						
COMMENTS