पीएम मोदी ने उड़ीसा से BSNL 4G नेटवर्क का उद्घाटन किया। सीएम योगी ने लखनऊ से संबोधित करते हुए कहा कि भारत अब किसी दबाव में नहीं झुकेगा और डिजिटल क्रांति का नेतृत्व कर रहा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को उड़ीसा से स्वदेशी तकनीक पर आधारित BSNL 4G नेटवर्क और भारत नेट परियोजना का ऑनलाइन उद्घाटन किया। इस दौरान देश भर से सभी मुख्यमंत्री, संबंधित विभागों के मंत्री और अधिकारीगण वर्चुअल रूप से जुड़े। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नया भारत अब तकनीक का पिछलग्गू नहीं बल्कि डिजिटल क्रांति का वैश्विक लीडर बनकर उभर चुका है।

सीएम योगी ने कहा कि भारत न तो किसी की गीदड़ भभकी से डरेगा और न ही किसी दबाव में झुकेगा। उन्होंने स्वदेशी 4G नेटवर्क को डिजिटल क्रांति की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाला बताया और बीएसएनएल परिवार को बधाई दी।
मुख्यमंत्री ने याद दिलाया कि 2017 के बाद हर ग्राम पंचायत को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ने का संकल्प लिया गया था। आज आय, निवास, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जैसी सुविधाएं ग्राम सचिवालयों में उपलब्ध हैं। बीसी सखियों के माध्यम से ग्रामीणों को 100 करोड़ रुपये से अधिक का सीधा लाभ पहुंचा है। खासकर नक्सल प्रभावित चंदौली, सोनभद्र और चित्रकूट में 4G नेटवर्क क्रांति लाने वाला है। आने वाले समय में 5G और 6G की तैयारी भी जारी है।

COMMENTS