मध्य पूर्व में बढ़ते संकट के बीच यूएई राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद का भारत दौरा शुरू हो गया है। पीएम मोदी ने दिल्ली एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। यह दौरा भारत-UAE संबंधों के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।
मध्य पूर्व में जारी भू-राजनीतिक तनाव और ईरान से जुड़े बढ़ते संकट के बीच भारत और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के बीच कूटनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान सोमवार को दिल्ली पहुंचे, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं एयरपोर्ट पर पहुंचकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
यह दौरा एक छोटा लेकिन अत्यंत महत्वपूर्ण वर्किंग विजिट माना जा रहा है। वैश्विक हालात को देखते हुए विशेषज्ञों का मानना है कि यह यात्रा भारत और यूएई दोनों के रणनीतिक हितों के लिए निर्णायक साबित हो सकती है। राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद का यह दौरा ऐसे समय हो रहा है, जब पूरी दुनिया मध्य पूर्व में उभरते संकट और ईरान के साथ बढ़ते तनाव पर नजर बनाए हुए है।

यूएई राष्ट्रपति कार्यालय के अनुसार, इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शेख मोहम्मद बिन जायद के बीच कई अहम द्विपक्षीय मुद्दों पर केंद्रित बातचीत होगी। भले ही यह यात्रा अल्पकालिक हो, लेकिन दोनों देशों के बीच मजबूत आपसी विश्वास और रणनीतिक साझेदारी के चलते बातचीत के प्रोडक्टिव रहने की पूरी उम्मीद है।
गौरतलब है कि राष्ट्रपति बनने के बाद यह शेख मोहम्मद बिन जायद की तीसरी भारत यात्रा है। इससे पहले वे वर्ष 2019 में भारत आए थे। भारत और यूएई के बीच व्यापार, ऊर्जा, निवेश, रक्षा और क्षेत्रीय सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग लगातार मजबूत हुआ है। ऐसे में यह दौरा दोनों देशों के रिश्तों को और नई दिशा देने वाला माना जा रहा है।
COMMENTS