बांग्लादेशी हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की मौत के विरोध में 23 दिसंबर 2025 को दिल्ली में VHP का प्रदर्शन, हाई कमीशन के बाहर सुरक्षा सख़्त।
बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की हत्या का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इसी कड़ी में 23 दिसंबर 2025 को दिल्ली में विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन शुरू किया। सुबह करीब 11 बजे से VHP कार्यकर्ता मौके पर जुटे और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की। स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने हाई कमीशन के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। दीपू चंद्र दास की हत्या को लेकर भारत में आक्रोश है और इसका असर दोनों देशों के संबंधों पर भी दिखने लगा है। इस बीच बांग्लादेश में फंसे भारतीय नागरिकों, विशेषकर मेडिकल छात्रों, की सुरक्षा को लेकर भी चिंताएं बढ़ रही हैं।
बताया जा रहा है कि हाल ही में बांग्लादेशी छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद वहां भारत विरोधी प्रदर्शन हुए, जिसके बाद मयमनसिंह में दीपू चंद्र दास की हत्या की घटना सामने आई। इन घटनाओं ने भारत–बांग्लादेश संबंधों में तनाव पैदा कर दिया है।

गौरतलब है कि 20 दिसंबर 2025 को भी दिल्ली में बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर एक छोटा और शांतिपूर्ण प्रदर्शन हुआ था। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने उस समय स्पष्ट किया था कि प्रदर्शन में केवल 20–25 लोग शामिल थे और सुरक्षा को कोई खतरा नहीं था।
उधर, 22 दिसंबर 2025 को बांग्लादेश की राजधानी ढाका में नेशनल प्रेस क्लब के सामने हिंदू संगठनों और अल्पसंख्यक समूहों ने भी दीपू की हत्या के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि दीपू पर झूठे आरोप लगाए गए थे और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की स्थिति लगातार बिगड़ रही है। उनका दावा है कि इस वर्ष अब तक दर्जनों गैर-मुस्लिमों की हत्या हो चुकी है।
COMMENTS