मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में अशोक लेलैंड के इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का उद्घाटन किया, जो मात्र 18 महीनों में बनकर तैयार हुआ है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षा मंत्री व लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह के साथ शुक्रवार को अशोक लेलैंड कंपनी के नवीन इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) विनिर्माण संयंत्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री व अन्य अतिथियों ने फैक्ट्री का निरीक्षण किया और सिंदूर व रुद्राक्ष के पौधे रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। सीएम योगी ने हिंदुजा परिवार को इस ऐतिहासिक निवेश के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह निवेश उत्तर प्रदेश के औद्योगिक भविष्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश अराजकता और उपद्रव से ग्रस्त था, निवेशक प्रदेश छोड़ रहे थे, लेकिन आज यूपी संभावनाओं को परिणाम में बदलने वाला राज्य बन चुका है। उन्होंने बताया कि इस प्लांट की वर्तमान मैन्युफैक्चरिंग क्षमता 2500 यूनिट प्रतिवर्ष है, जिसे चरणबद्ध तरीके से 5000 यूनिट तक बढ़ाया जाएगा। यह परियोजना औद्योगिक विकास के साथ पर्यावरण संरक्षण और ग्लोबल वॉर्मिंग की चुनौती से निपटने का भी बड़ा प्रयास है।

सीएम योगी ने कहा कि आज यूपी के सभी 75 जनपदों में निवेश हो रहा है। देश के 55 प्रतिशत एक्सप्रेसवे, सबसे बड़ा रेल नेटवर्क, दो डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर, पहली रैपिड रेल और वाटर वे यूपी में संचालित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि यूपी अब बीमारू राज्य नहीं बल्कि रेवेन्यू सरप्लस स्टेट बन चुका है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि यूपी में अब 34 सेक्टरियल पॉलिसी हैं और ‘इंडस्ट्री फर्स्ट, इन्वेस्टर्स फर्स्ट’ के दृष्टिकोण से यूपी निवेशकों की पहली पसंद बन गया है। पिछले 8–9 वर्षों में 45 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आए हैं। यूपी देश की जीडीपी में 9.5 प्रतिशत योगदान कर रहा है और 2029–30 तक वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी बनने का लक्ष्य तय किया गया है।

उन्होंने यह भी घोषणा की कि यूपी सरकार और हिंदुजा ग्रुप के बीच एमओयू होने जा रहा है, जिसके तहत प्रतिवर्ष 10 हजार युवाओं को स्किल डेवलपमेंट से जोड़ा जाएगा। यह प्लांट 17–18 सीटर ईवी बसों सहित स्कूल और सिटी टू सिटी इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण करेगा।
COMMENTS