मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में जनता दर्शन के दौरान लोगों की समस्याएं सुनीं, त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए और गौशाला में गोसेवा की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर प्रवास के दौरान गुरुवार, 08 जनवरी 2026 की सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से आए लोगों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि “सबकी समस्या का निराकरण सरकार का संकल्प है” और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन सभागार में आयोजित जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री ने करीब 150 लोगों की समस्याएं सुनीं। वे स्वयं कुर्सियों पर बैठे लोगों तक पहुंचे, उनकी शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना और प्राप्त प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को संदर्भित करते हुए शीघ्र, गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिपरक निस्तारण के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि सरकार हर पीड़ित और जरूरतमंद के साथ खड़ी है।

जनता दर्शन में बड़ी संख्या में लोग गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग लेकर पहुंचे। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि धन के अभाव में किसी का इलाज नहीं रुकेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जरूरतमंद मरीजों के उच्च स्तरीय इलाज का इस्टीमेट तत्काल तैयार कराया जाए और इस्टीमेट मिलते ही सरकार द्वारा तुरंत आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए। इसके साथ ही राजस्व और कानून व्यवस्था से जुड़े मामलों में भी त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
जनता दर्शन के उपरांत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में पारंपरिक दिनचर्या का पालन करते हुए गुरु गोरखनाथ का दर्शन-पूजन किया और अपने गुरुदेव ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा के समक्ष शीश नवाया। इसके बाद मंदिर की गोशाला में पहुंचकर गौसेवा की और गायों व गोवंश को स्नेहपूर्वक गुड़ खिलाया। भ्रमण के दौरान उन्होंने बच्चों से मिलकर उन्हें आशीर्वाद, स्नेह और चॉकलेट भी प्रदान की।
COMMENTS