उत्तर प्रदेश STF ने 50 हजार रुपये के इनामी आरोपी सुरजीत कुमार को लखनऊ से गिरफ्तार किया है। आरोपी पर कमर्शियल व आवासीय प्लॉट दिलाने के नाम पर ठगी, धमकी और आपराधिक साजिश के गंभीर आरोप हैं।
उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दिनांक 06 जनवरी 2026 को थाना किदवई नगर, कमिश्नरेट कानपुर में पंजीकृत मुकदमा संख्या 20/2025 से संबंधित ₹50,000 के इनामी वांछित अभियुक्त सुरजीत कुमार को STF उत्तर प्रदेश द्वारा लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के विरुद्ध धारा 420, 406, 506, 386, 452 एवं 120बी भादवि के तहत गंभीर आरोप दर्ज हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त सुरजीत कुमार पुत्र श्यामबली, निवासी ग्राम अम्मा, थाना सिंगराव, जनपद जौनपुर है। उसकी गिरफ्तारी सेक्टर-निहाल, लखनऊ में दिनांक 06-01-2026 को शाम करीब 4 बजे की गई। STF को बीते कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों में वांछित व इनामी अपराधी सक्रिय होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, जिसके बाद विशेष टीमों का गठन कर अभियान चलाया गया।
जांच में सामने आया कि सुरजीत कुमार अपने भाई दिलीप राय बलवानी और साथी रीता राय के साथ मिलकर लोगों को कानपुर एवं अन्य शहरों में कमर्शियल व आवासीय प्लॉट दिलाने का झांसा देता था। वर्ष 2021 में आरोपी ने कानपुर निवासी भवानी प्रसाद मिश्रा से प्लॉट दिलाने के नाम पर बातचीत की और विभिन्न तिथियों में अपने व रिश्तेदारों के बैंक खातों के जरिए धनराशि ट्रांसफर करवाई। बाद में न तो प्लॉट दिलाया गया और न ही रकम वापस की गई। दबाव बनाने पर आरोपियों ने पीड़ित को धमकाना शुरू कर दिया।
इस संबंध में पीड़ित द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसके अतिरिक्त अभियुक्त के खिलाफ थाना गोमतीनगर, जनपद लखनऊ में भी मुकदमा संख्या 528/2023 धारा 420, 406 भादवि पंजीकृत है। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को संबंधित थाने में दाखिल कर अग्रिम विधिक कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
COMMENTS