INDUS FOOD–2026 में उत्तर प्रदेश के कृषि और प्रसंस्कृत उत्पादों ने अंतरराष्ट्रीय खरीदारों का ध्यान खींचा। उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने यूपी पवेलियन का उद्घाटन कर निर्यातकों का उत्साहवर्धन किया।
नोएडा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय खाद्य एवं कृषि प्रदर्शनी INDUS FOOD–2026 में उत्तर प्रदेश ने अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराते हुए वैश्विक मंच पर कृषि निर्यात की नई संभावनाओं का द्वार खोला है। प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिनेश प्रताप सिंह ने आज इस मेगा इवेंट के हॉल नंबर–8 में निदेशालय कृषि विपणन एवं कृषि विदेश व्यापार द्वारा स्थापित उत्तर प्रदेश पवेलियन का विधिवत उद्घाटन किया।
उद्घाटन के दौरान मंत्री ने प्रदेश के निर्यात-योग्य कृषि एवं प्रसंस्कृत उत्पादों के भव्य प्रदर्शन का अवलोकन किया और पवेलियन में भाग ले रहे निर्यातकों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन उत्तर प्रदेश के कृषि उत्पादों को वैश्विक पहचान दिलाने और किसानों की आय में वृद्धि सुनिश्चित करने की दिशा में सरकार का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
उद्घाटन के पश्चात श्री सिंह ने पवेलियन में प्रतिभाग कर रहे छह प्रमुख निर्यातकों के स्टालों का भ्रमण किया।
इसके साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश के 20 विशिष्ट भौगोलिक संकेतक (GI) उत्पादों पर आधारित विशेष गैलरी का गहराई से अवलोकन किया। मंत्री ने इन उत्पादों की गुणवत्ता, प्रामाणिकता और अंतरराष्ट्रीय मांग की सराहना करते हुए कहा कि बेहतर ब्रांडिंग और वैश्विक विपणन से प्रदेश के निर्यात को नई गति मिलेगी।
गौरतलब है कि INDUS FOOD–2026 में दुनिया के 32 देशों के पवेलियन स्थापित किए गए हैं, जबकि 110 देशों से अंतरराष्ट्रीय आयातक और खरीदार इस आयोजन में भाग ले रहे हैं। भारत के भी लगभग 11 राज्यों ने अपने पवेलियन के माध्यम से अपनी निर्यात क्षमताओं का प्रदर्शन किया है। इस बीच उत्तर प्रदेश पवेलियन कृषि और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र की ताकत के कारण आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
इस अवसर पर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, विभिन्न देशों के प्रतिनिधि और प्रमुख निर्यातक मौजूद रहे। मंत्री ने स्पष्ट किया कि सरकार का उद्देश्य प्रदेश के उत्पादकों और निर्यातकों को सीधे वैश्विक खरीदारों से जोड़ना है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत हो और किसानों की आय में ठोस बढ़ोतरी हो सके।
COMMENTS