फैक्ट्री के अधिकारियों का कहना है की यह ब्लास्ट पेंट फैक्ट्री में मोजुद केमिकल की वजह से हुआ है।
राजधानी दिल्ली में आए दिन कोई न कोई घटना घटती रहती है। ऐसी ही एक घटना 15 फरवरी यानी की गुरुवार को हुई। दिल्ली के अलीपुर में दयाल मार्केट में स्तिथ एक पेंट फैक्ट्री में भीषण आग लग गई जिसके कारण 11 लोगो की मौत और 4 लोग घायल हुए है। घायलों को राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दमकल दल की 22 गाडियां मौके पर पहुंची
आग पर काबू पाने के लिए दमकल दल की 22 गाडियां मौके पर पहुंची। रात 9 बजे आग पर काबू पा लिया गया। आग इतनी तेज थी की दमकल दल की गाड़ियों ने 3 रास्तों से आग बुझाने की कोशिश की। घटनास्थल पर मौजूद सुमित भारद्वाज ने बताया ब्लास्ट होते वाह पर लोग इकट्ठा हो गए और आग बुझाने की कोशिश करने लगे लेकिन आग इतनी बड़ चुकी थी की आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया था । उन्होंने आगे यह भी बताया कि फैक्ट्री 8-10 साल पुरानी है और आस पास के मकान भी आग की चपेट में आ गए।
फैक्ट्री में मौजूद केमिकल के कारण हुआ ब्लास्ट
फैक्ट्री के अधिकारियों का कहना है की यह ब्लास्ट पेंट फैक्ट्री में मोजुद केमिकल की वजह से हुआ है।
18 जनवरी को दिल्ली के प्रीतमपुरा इलाके में कुछ ऐसे ही लगी थी आग
राजधानी दिल्ली के प्रीतमपुरा इलाके में 18 जनवरी गुरुवार को एक चार मंजिला इमारत में आग लग गई थी जिसमे कुल 6 लोगो की मौत हो गई थी तथा मृतकों में 4 महिलाएं थी। इस घटना के दौरान दमकल के अधिकारियों ने 7 लोगो को बाहर निकाला था लेकिन उनमें से 1 ही जीवित रह पाया था। बताया जा रहा है की शायद इमारत में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। इसके बाद 26 जनवरी को दिल्ली के शाहदरा इलाके में एक बहुमंजिला इमारत के ग्राउंड फ्लोर में आग लग गई थी जिसमे एक 9 महीने की बच्ची समेत 4 लोगो की दम घुटने की वजह से मौत हो गई।