किसान दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं. इसे देखते हुए राजधानी के सभी सीमावर्ती इलाकों को सुरक्षित कर दिया गया है. पुलिस ने भी तैयारी कर ली है. किसानों के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था देखने के लिए मंगलवार शाम को दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा टिकरी बॉर्डर पहुंचे थे.
दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त कानून एवं व्यवस्था रवींद्र सिंह यादव ने कहा कि सीमाओं पर भीषण जाम के कारण वाहन चालक घंटों तक एक सीमा से दूसरे सीमा तक दौड़ते रहे. लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. 2021 में जिन रास्तों से किसान दिल्ली आने में कामयाब हुए उन सभी रास्तों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात करने के साथ बैरिकेडिंग के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली पुलिस ने हर प्वाइंट पर ऐसी तैयारी की है ताकि किसी भी तरह की स्थिति से आसानी से निपटा जा सके।
टिकरी बॉर्डर पर बैरिकेड्स के साथ पुलिस का सख्त पहरा
किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए टिकरी बॉर्डर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. साथ ही मौके पर पुलिस बल तैनात है.
परिवहन संगठन की सलाह- दूसरे राज्यों में वाहन भेजने से बचें
किसानों के दिल्ली कूच के ऐलान और बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा के चलते पहले ही दिन दिल्ली थम गई है. खासकर बाजारों में ग्राहकों की संख्या 75 फीसदी तक गिर गई है और दिल्ली से आने-जाने वाले 15 हजार से ज्यादा कॉमर्शियल वाहनों के पहिए थम गए हैं. इस बीच ट्रांसपोर्टरों के प्रमुख संगठन ऑल इंडिया मोटर एंड गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने एक एडवाइजरी जारी कर दिल्ली-एनसीआर में ट्रकों के संचालन में एहतियात बरतने और नई बुकिंग न लेने की सलाह दी है।
दिल्ली में प्रवेश नहीं कर पाएंगे प्रदर्शनकारी किसान- पुलिस
दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर रवींद्र सिंह यादव ने कहा कि अगर पड़ोसी राज्यों की पुलिस किसानों को अपने-अपने राज्य में रोकने में कामयाब हो जाती है तो दिल्ली के लोगों को ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. अगर पड़ोसी राज्यों की पुलिस उन्हें नहीं रोक पाई तो शायद मंगलवार रात या बुधवार सुबह तक किसान दिल्ली बॉर्डर तक पहुंच पाएंगे. किसी भी हालत में उन्हें दिल्ली में घुसने या धरने आदि पर बैठने की इजाजत नहीं दी जाएगी.