दिल्ली क्राइम ब्रांच ER-II की टीम ने हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे 22 वर्षीय आरोपी Md Aizaz @ Ambe को गुप्त सूचना और सटीक निगरानी के बाद गिरफ्तार किया।
दिल्ली क्राइम ब्रांच की ER-II यूनिट ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना पटेल नगर के हत्या के प्रयास (Attempt to Murder) के मामले में वांछित चल रहे आरोपी Md Aizaz @ Ambe को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बीते करीब दो वर्षों से पुलिस की पकड़ से बाहर था और लगातार अपने ठिकाने बदलकर छिप रहा था। उसे धारा 35.1(C) BNSS के तहत गिरफ्तार किया गया है।
क्राइम ब्रांच द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत NDPS, आबकारी, आर्म्स और जघन्य अपराधों में वांछित अपराधियों की धरपकड़ की जा रही थी। इसी क्रम में ER-II टीम, जिसका नेतृत्व SI ब्रह्मपाल (No. 655/D) कर रहे थे, को गुप्त सूचना मिली कि वांछित आरोपी जखीरा–मोती नगर क्षेत्र में छिपकर रह रहा है।
आरोपी Md Aizaz @ Ambe (उम्र 22 वर्ष), पुत्र Md साकिर, निवासी जखीरा, राखी मार्केट, दिल्ली, थाना पटेल नगर में दर्ज FIR संख्या 774/22, धारा 307/34 IPC के तहत वांछित था। इस मामले में आरोपी ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर रवि नामक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला किया था। चार आरोपियों में से एक रोशन पहले ही गिरफ्तार हो चुका था, जबकि Aizaz फरार चल रहा था।
सूचना के सत्यापन के बाद इंस्पेक्टर उमेश सती के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें SI ब्रह्मपाल, SI विशन कुमार, SI राहुल, HC विकास तोमर और HC भूपेंद्र शामिल थे। मैनुअल इंटेलिजेंस, लोकल इनफॉर्मर्स और ग्राउंड सर्विलांस के जरिए आरोपी को सफलतापूर्वक दबोच लिया गया।
पुलिस के अनुसार आरोपी अनपढ़ है और मजदूरी करता है, तथा गिरफ्तारी से बचने के लिए जखीरा और मोती नगर क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर रह रहा था। आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है।
COMMENTS