दिल्ली के करोल बाग इलाके में हुई सनसनीखेज लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका साथी अब भी फरार है।
दिल्ली के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट स्थित थाना करोल बाग पुलिस ने न्यू ईयर की रात हुई लूट की सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूट की आंशिक रकम, वारदात में इस्तेमाल स्कूटी और घटना के समय पहने गए कपड़े भी बरामद किए हैं।
यह घटना 01 जनवरी 2026 की रात करीब 10:45 बजे की है। पीड़ित युवक (उम्र लगभग 25 वर्ष), निवासी मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), अपनी Wagon R कार (UP-12-CT-) में करोल बाग के विष्णु मंदिर मार्ग पर बैठा था। इसी दौरान स्कूटी सवार दो युवक वहां पहुंचे। काले रंग की हुडी पहने एक आरोपी ने उससे पैसे मांगे और मना करने पर आक्रामक हो गया।
आरोपी ने युवक को जबरन कार से बाहर खींच लिया और अपने साथी को इशारा किया। इसके बाद चाकू दिखाकर कार के डैशबोर्ड से 10,000 रुपये लूट लिए। फरार होते समय दोनों आरोपियों ने रास्ता रोककर कार पर पत्थर फेंके, जिससे शीशे टूट गए।
पीड़ित की शिकायत पर FIR संख्या 04/2026 के तहत धारा 309(6)/3(5)/317(2) BNS में मामला दर्ज किया गया। जांच के लिए SI सचिन (IO), HC कमल और HC बलजीत की टीम गठित की गई, जो SHO करोल बाग व ACP करोल बाग की निगरानी में काम कर रही थी।
सीसीटीवी और मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर 02 जनवरी 2025 को गुप्त सूचना पर आरोपी हिमांशु मिश्रा (23 वर्ष), निवासी करोल बाग को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए लूट की बात कबूली।
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर 3,000 रुपये नकद, DL-8SDL- नंबर की स्कूटी और वारदात में पहने कपड़े बरामद किए हैं। पुलिस फरार सह-आरोपी की तलाश में जुटी है।
COMMENTS