जेएसएस एकेडमी ऑफ टेक्निकल एजुकेशन, नोएडा ने ‘दीक्षारंभ-2025’ ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन कर नए छात्रों का भव्य स्वागत किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री अनुज स्वरूप (IFS) समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
नोएडा की इस वक़्त की सबसे बड़ी खबर जेएसएस एकेडमी ऑफ टेक्निकल एजुकेशन, नोएडा से है, जहाँ बहुप्रतीक्षित ओरिएंटेशन प्रोग्राम ‘दीक्षारंभ-2025’ का आयोजन हुआ। बी.टेक और एमसीए के नए छात्रों का स्वागत भव्य तरीके से किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत देवी सरस्वती की वंदना और दीप प्रज्वलन से हुई, जिसने पूरे समारोह को आध्यात्मिक और औपचारिक रंग दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रहे श्री अनुज स्वरूप, आईएफएस एवं क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी, गाजियाबाद। सम्मानित अतिथि थे जेएसएस विश्वविद्यालय-नोएडा के कुलपति डॉ. एच. आर. महादेवास्वामी। कार्यक्रम की अध्यक्षता जेएसएसएटीईएन के प्राचार्य डॉ. बी. मनोज कुमार ने की।

अपने संबोधन में प्राचार्य ने तकनीकी दक्षता और नैतिक मूल्यों के संतुलन पर बल दिया। श्री अनुज स्वरूप ने छात्रों को उत्कृष्टता और नवाचार की राह पर प्रेरित किया, वहीं कुलपति ने संस्थान की सांस्कृतिक धरोहर और परंपरा का परिचय कराया।
समारोह में बड़ी संख्या में अधिकारी व पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनमें रजिस्ट्रार डॉ. एस. एस. शिरूर, सीएओ कमोडोर बी. के. गुप्ता, लेखा अधिकारी श्री एन. एस. मनोज कुमार, प्रथम वर्ष समन्वयक डॉ. भूपेंद्र पाराशर और उप-प्रथम वर्ष समन्वयक डॉ. रोली वर्मा प्रमुख थे। सभी विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य और नए छात्रों के अभिभावक भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन डॉ. रोली वर्मा के धन्यवाद प्रस्ताव और राष्ट्रगान के साथ हुआ। इसके बाद इंडक्शन प्रोग्राम की रूपरेखा साझा की गई, जिसमें विशेषज्ञ प्रस्तुतियाँ, पैनल चर्चा और इंटरेक्टिव सत्र शामिल हैं। इस कार्यक्रम ने एक बार फिर साबित किया कि जेएसएस केवल तकनीकी शिक्षा ही नहीं, बल्कि समग्र विकास का भी मंच है।
COMMENTS