आबकारी आयुक्त के आदेश पर गौतमबुद्धनगर में आज देर रात देशी शराब, मॉडल शॉप, प्रीमियम रिटेल और बार लाइसेंसधारियों पर आकस्मिक निरीक्षण अभियान चलाया गया। नियम उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी।
आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार ज़िलाधिकारी गौतमबुद्धनगर एवं पुलिस आयुक्त के निर्देशन में ज़िला आबकारी अधिकारी द्वारा गठित टीमों ने आज देर रात प्रवर्तन अभियान चलाया। इस दौरान जिले में स्थित देशी शराब दुकानों, कम्पोजिट शॉप, मॉडल शॉप, प्रीमियम रिटेल शॉप एवं बार अनुज्ञापनों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
अभियान के दौरान कैनटीनों की गहनता से जांच की गई तथा सभी दुकानों पर नियमों के अनुपालन को सुनिश्चित कराया गया। निरीक्षण के समय गोपनीय “टेस्ट परचेज” कर दुकानों की बिक्री प्रक्रिया की जांच की गई।

विभागीय अधिकारियों ने दुकानदारों को CCTV रिकॉर्डिंग को रियल टाइम में संचालित रखने और POS मशीन से 100% बिक्री सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर अनुज्ञापियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
प्रवर्तन टीमों ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य मदिरा दुकानों पर पारदर्शिता सुनिश्चित करना, अवैध शराब बिक्री को रोकना और उपभोक्ताओं को शुद्ध उत्पाद उपलब्ध कराना है। निरीक्षण अभियान की यह कार्रवाई आबकारी विभाग की “जीरो टॉलरेंस नीति” के तहत की गई।
COMMENTS