नोएडा: थाना फेस 2 पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बड़ी अंतरराज्यीय वाहन चोरी गैंग का पर्दाफाश किया। बरामदगी में ब्रेजा कार की नंबर प्लेट, स्कूटी, चोरी के उपकरण और नकद शामिल हैं।
थाना फेस 2 नोएडा पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोरी करने वाले गैंग के तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। चेकिंग के दौरान एचपी पेट्रोल पंप तिराहा, सेक्टर 82 पर पुलिस ने बिना नंबर की स्कूटी के पास तीन व्यक्तियों को रोककर तलाशी ली।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान हेमन्त कुमार उर्फ मोनू उर्फ आकाश (39 वर्ष, गीता कॉलोनी दिल्ली), अमित (30 वर्ष, लखनावली गौतमबुद्धनगर) और बलजीत उर्फ बॉबी (55 वर्ष, विकासपुरी दिल्ली) के रूप में हुई। तलाशी के दौरान पुलिस ने 04 नंबर प्लेट (ब्रेजा कार की), 01 लोहे की टी, 01 चकोर मैग्नेट, 01 प्लास, 01 पेंचकस, 01 वायर कटर, 01 बिना नंबर स्कूटी, 03 मोबाइल फोन, 02 चाकू और 50,000 रुपये नकद बरामद किए।

पूछताछ में हेमन्त और अमित ने खुलासा किया कि वे रात में रेकी करके नोएडा और दिल्ली एनसीआर क्षेत्र से ब्रेजा कारें चोरी करते थे और बलजीत को बेच देते थे। उन्होंने चोरी की तकनीक भी बताई, जिसमें लोहे की टी और मैग्नेट का उपयोग कर कार का लॉक खोला जाता था। बरामद 04 नंबर प्लेट से पता चला कि यूपी 16 बीएन 3301 और यूपी 16 सीडब्ल्यू 1899 की कारें चोरी हुई थीं।
अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी गंभीर है। हेमन्त के खिलाफ 25 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं, जिनमें चोरी, आयुध अधिनियम और हत्या के मामले शामिल हैं। अमित और बलजीत के खिलाफ भी कई चोरी और IPC धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने गैंग को पकड़कर नोएडा और दिल्ली एनसीआर में हुई चोरी की वारदातों की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
COMMENTS