गौतमबुद्ध नगर में आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध शराब बेचते हुए एक आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से कैटरीना ब्रांड की 45 बोतलें बरामद हुईं। अब जांच इस पर केंद्रित है कि क्या इसके पीछे और भी बड़ा गिरोह सक्रिय है।
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में अवैध शराब के खिलाफ चल रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी विभाग ने पुलिस के साथ मिलकर बड़ी कार्रवाई की। यह अभियान उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त के आदेशों और जिलाधिकारी व पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर के सख्त निर्देशों के तहत चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य जिले में अवैध शराब की बिक्री व परिवहन पर अंकुश लगाना है।
5 अक्टूबर 2025 को आबकारी टीम क्षेत्र-3 और थाना फेज-2 पुलिस की संयुक्त टीम ने दबिश दी। यह दबिश थाना फेज-2 क्षेत्र स्थित एसएमसी कंपनी के सामने दी गई, जहां एक व्यक्ति को मौके पर ही रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान ओमवीर सिंह, पिता विश्वंभर सिंह के रूप में हुई।
तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 200 मिलीलीटर धारिता वाली कैटरीना ब्रांड की देशी शराब के कुल 45 पव्वे बरामद हुए। यह शराब केवल उत्तर प्रदेश में बिक्री हेतु अनुमन्य है, लेकिन आरोपी इसे अवैध रूप से बेच रहा था। इस बरामदगी से यह सवाल उठ रहा है कि क्या अवैध कारोबार केवल ओमवीर तक सीमित है या इसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है।

आबकारी विभाग का यह अभियान साफ बताता है कि अब नियम तोड़ने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। चाहे वह देशी शराब की दुकान हो, मॉडल शॉप, प्रीमियम रिटेल शॉप या बार—हर जगह कानून का सख्ती से पालन कराना ही प्रशासन का लक्ष्य है।
यह कार्रवाई सिर्फ एक दिन की नहीं है, बल्कि यह संकेत है कि आने वाले दिनों में आबकारी विभाग और भी सख्त कदम उठा सकता है। अब देखने वाली बात यह होगी कि इन सख्त निर्देशों का पालन कितनी गंभीरता से होता है और क्या वाकई अवैध शराब के कारोबार पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सकेगा।
फिलहाल आरोपी के खिलाफ थाना फेज-2 पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस और आबकारी विभाग मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं, ताकि पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके।
COMMENTS