एनएमआरसी कैलेंडर विवाद में ओएसडी पर गिरी गाज के बाद अब एमडी-सीईओ की भूमिका पर उठे गंभीर प्रश्न
नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) से जुड़ा कैलेंडर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस प्रकरण में पहले ही एनएमआरसी के कार्यकारी निदेशक एवं नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी महेंद्र प्रसाद पर बड़ी कार्रवाई हो चुकी है। उन्हें न केवल एनएमआरसी और ओएसडी पद से हटाया गया, बल्कि नोएडा प्राधिकरण से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। इसके बावजूद यह मामला लगातार नए मोड़ ले रहा है।
ओएसडी पर कार्रवाई के बाद अब सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसने पूरे प्रकरण को और अधिक संदिग्ध बना दिया है। वायरल तस्वीर में दावा किया जा रहा है कि जिस कैलेंडर की फोटो को लेकर महेंद्र प्रसाद पर कार्रवाई हुई, उसी कैलेंडर का विमोचन स्वयं एनएमआरसी के प्रबंध निदेशक एवं नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम. ने किया था। फोटो में डॉ. लोकेश सितार बजाते हुए दिखाई दे रहे हैं और वही तस्वीर कैलेंडर में प्रकाशित होने की बात कही जा रही है।

बताया जा रहा है कि यह विमोचन समारोह सेक्टर-29 स्थित एनएमआरसी कार्यालय में आयोजित हुआ था, जिसमें एनएमआरसी के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। इस फोटो के सामने आने के बाद प्राधिकरण के अधिकारियों के बीच चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।
नाम न छापने की शर्त पर कुछ अधिकारियों ने सवाल उठाया कि जब स्वयं सीईओ ने कैलेंडर का विमोचन किया, तो क्या उन्होंने उसमें छपी अपनी फोटो नहीं देखी? इसके बाद यह कहना कि फोटो की अनुमति नहीं ली गई, कई लोगों को हास्यास्पद प्रतीत हो रहा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां तक कहा कि किसी मातहत अधिकारी की यह हैसियत नहीं होती कि वह एमडी की अनुमति के बिना ऐसा कैलेंडर छपवा सके।
अब बड़ा सवाल यही है कि क्या शासन इस मामले में आगे और जिम्मेदारों पर कार्रवाई करेगा, या मामला यहीं थम जाएगा? यही यक्ष प्रश्न इस वक्त नोएडा प्राधिकरण और एनएमआरसी के गलियारों में गूंज रहा है।
COMMENTS