नोएडा साइबर क्राइम पुलिस ने विदेशी नौकरी के नाम पर भारतीय युवाओं को साइबर स्लेवरी में धकेलने वाले फर्जी एजेंट शुभम पुंडीर को गिरफ्तार कर एक बड़े अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है।
नोएडा साइबर क्राइम थाना पुलिस ने विदेशी नौकरी के नाम पर भारतीय युवाओं को साइबर अपराधियों के हवाले करने वाले फर्जी एजेंट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी शुभम पुंडीर को जनपद शामली से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ मु0अ0सं0 05/2026 के अंतर्गत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी शुभम अब तक देश के विभिन्न राज्यों के कम से कम छह युवाओं को विदेश में नौकरी का झांसा देकर साइबर स्लेवरी के जाल में फंसा चुका है। मामला तब सामने आया जब नोएडा सेक्टर-73 निवासी पीड़ित ने 12 जनवरी 2026 को थाना साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराई।
पीड़ित ने बताया कि इंस्टाग्राम के माध्यम से शुभम से संपर्क हुआ, जिसने थाईलैंड में डाटा एंट्री जॉब का लालच देकर ₹80,000 लिए। इसके बाद उसे एयर टिकट पर थाईलैंड भेजा गया, जहाँ से साइबर अपराधियों ने उसे जबरन म्यांमार ले जाकर बंधक बना लिया। वहां पीड़ित से फेसबुक, इंस्टाग्राम, टिंडर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से विदेशी नागरिकों को ग्रेटिंग मैसेज भेजवाकर साइबर ठगी कराई जाती थी।
रेस्क्यू के बाद पीड़ित को भारत लाया गया, जिसके आधार पर आरोपी के खिलाफ बीएनएस की कई धाराओं व आईटी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस जांच में सामने आया कि शुभम के खिलाफ मुंबई में भी धोखाधड़ी व जालसाजी के दो गंभीर आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं।
नोएडा पुलिस ने युवाओं से अपील की है कि सोशल मीडिया के माध्यम से मिलने वाले विदेशी नौकरी के आकर्षक ऑफर्स से सावधान रहें और किसी भी प्रकार की ठगी की स्थिति में तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 या cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं।
COMMENTS