लखनऊ से जारी निर्देशों के बाद नोएडा प्राधिकरण को मिला नया नेतृत्व। अनुभवी IAS अधिकारी कृष्ण करुणेश को सीईओ नियुक्त किया गया।
नोएडा प्राधिकरण को नया मुख्य कार्यपालक अधिकारी मिल गया है। लखनऊ से जारी निर्देशों के तहत प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एसीईओ) कृष्ण करुणेश को अब नोएडा प्राधिकरण का सीईओ नियुक्त किया गया है। इस फैसले के साथ ही प्रशासनिक हलकों में हलचल तेज हो गई है।
कृष्ण करुणेश 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं। वे इससे पहले गाजियाबाद में एसडीएम और मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) जैसे अहम पदों पर कार्य कर चुके हैं। इसके अलावा वे हापुड़ और बलरामपुर में जिलाधिकारी के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

जनवरी 2021 से वे गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) में उपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे, जहां उनके कार्यकाल को प्रशासनिक दृष्टि से प्रभावी माना गया। गोरखपुर तीसरा जिला रहा, जहां उन्होंने डीएम के रूप में जिम्मेदारी निभाई।
नोएडा जैसे हाई-प्रोफाइल औद्योगिक और शहरी क्षेत्र की कमान संभालना उनके करियर की एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मानी जा रही है। माना जा रहा है कि उनके नेतृत्व में नोएडा प्राधिकरण में प्रशासनिक गति और विकास योजनाओं को नई दिशा मिलेगी।
COMMENTS