सेक्टर-39 नोएडा पुलिस ने अवैध गांजे की बिक्री कर रहे एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 किलो 555 ग्राम गांजा बरामद किया है। अभियुक्त पहले से कई गंभीर मामलों में वांछित रहा है।
नोएडा में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सेक्टर-39 पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अवैध गांजे की बिक्री करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 किलो 555 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। यह कार्रवाई 21 जनवरी 2026 को की गई।
पुलिस के अनुसार, अभियुक्त को स्टेलर ग्रीन पार्क के पीछे वाले रोड से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त की पहचान श्याम पुत्र मुकेश (उम्र 23 वर्ष) के रूप में हुई है। श्याम मूल रूप से गांव मारेरा, थाना ककोड़, जिला बुलंदशहर का निवासी है, जबकि वर्तमान में वह अंकुर पंडित के मकान, गली नंबर-5, गांव सदरपुर, सेक्टर-45, थाना सेक्टर-39, नोएडा में रह रहा था।
जांच में सामने आया है कि अभियुक्त लंबे समय से अवैध नशे के कारोबार में लिप्त था और नोएडा के अलग-अलग इलाकों में गांजे की सप्लाई कर रहा था। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी काफी लंबा रहा है। उसके खिलाफ पहले से ही एनडीपीएस एक्ट, चोरी, आर्म्स एक्ट समेत कुल आठ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें सेक्टर-39 और सेक्टर-49 थाना क्षेत्र के गंभीर मामले शामिल हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी से पूछताछ के दौरान नशे के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के नाम सामने आ सकते हैं। नोएडा पुलिस ने साफ किया है कि शहर में नशे के कारोबार को किसी भी कीमत पर पनपने नहीं दिया जाएगा और इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
COMMENTS