नोएडा सेक्टर-113 पुलिस ने ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड ठगी कर गोल्ड ज्वैलरी खरीदने वाली महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार किया है। आरोपी स्क्रीन शेयरिंग के जरिए बैंक डिटेल्स चुराती थी।
नोएडा के थाना सेक्टर-113 पुलिस ने साइबर ठगी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड के नाम पर गोल्ड ज्वैलरी खरीदने वाली एक महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्ता के कब्जे से करीब ₹2,15,060 की सोने की ज्वैलरी और घटना में प्रयुक्त एक मोबाइल फोन बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार, दिनांक 19 जनवरी 2026 को मैनुअल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर सेक्टर-119 नोएडा के पास से अभियुक्ता प्रियंका वत्स पत्नी विक्रांत वत्स को गिरफ्तार किया गया। बरामद सामान में एक सोने की चेन और एक जोड़ी कानों के टॉप्स शामिल हैं, जिनका स्टोर बिल भी बरामद हुआ है। इसके अलावा, एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है, जिसके फ्रंट कैमरे पर बिंदी लगी हुई थी।
पूछताछ में अभियुक्ता ने खुलासा किया कि वह अपने पति विक्रांत वत्स के साथ मिलकर फेसबुक ग्रुप्स और फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए लोगों को HDFC क्रेडिट कार्ड बनवाने का झांसा देती थी। इसके बाद मोबाइल स्क्रीन शेयरिंग के माध्यम से पीड़ितों की क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग जानकारी हासिल कर ऑनलाइन स्टोर्स से गोल्ड ज्वैलरी खरीदवाती थी। बाद में वह स्वयं स्टोर जाकर ज्वैलरी प्राप्त कर लेती थी। वीडियो कॉल पर पहचान छिपाने के लिए अभियुक्ता मोबाइल के फ्रंट कैमरे पर बिंदी लगा लेती थी।
गिरफ्तार अभियुक्ता प्रियंका वत्स, उम्र लगभग 29 वर्ष, विजय विहार कॉलोनी, रोहिणी, दिल्ली की निवासी है। पुलिस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है और नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
COMMENTS