यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र में जापानी कंपनियों के बड़े निवेश को लेकर YEIDA और JETRO के बीच अहम बैठक, जापानी MSME पार्क के प्रस्ताव से निवेश को मिल सकता है नया आयाम।
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) क्षेत्र में जापानी निवेश को नई दिशा देने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता YEIDA के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री आर.के. सिंह तथा जापान एक्सटर्नल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (JETRO) इंडिया के चीफ डायरेक्टर जनरल श्री सुजुकी ताकाशी ने की। इस बैठक का उद्देश्य YEIDA क्षेत्र में प्रस्तावित जापानी इंडस्ट्रियल पार्क में निवेश की संभावनाओं को लेकर ठोस रणनीति तैयार करना रहा।
बैठक में श्री आर.के. सिंह ने YEIDA क्षेत्र की विश्वस्तरीय मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यहां विकसित हो रहा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जो एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनने की ओर अग्रसर है, तथा डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (DMIC) की निकटता इस क्षेत्र को निवेश के लिए अत्यंत उपयुक्त बनाती है।
उन्होंने जापानी कंपनियों को उपलब्ध उन्नत औद्योगिक आधारभूत संरचना, सब्सिडी युक्त भूमि दरों और उत्तर प्रदेश सरकार की सिंगल विंडो क्लीयरेंस प्रणाली की जानकारी दी, जिससे निवेश प्रक्रिया को सरल और तेज बनाया जा सके।

बैठक में जापानी इंडस्ट्रियल पार्क के अतिरिक्त मेडिकल डिवाइसेज़ पार्क, फिल्म सिटी, टेक्सटाइल एवं अपैरल पार्क तथा इलेक्ट्रॉनिक्स पार्क में भी निवेश की व्यापक संभावनाओं पर चर्चा हुई।
विशेष रूप से, JETRO से जुड़े लगभग 1400 जापानी MSME को ध्यान में रखते हुए YEIDA क्षेत्र में एक एक्सक्लूसिव जापानी MSME पार्क विकसित करने का प्रस्ताव रखा गया। JETRO प्रतिनिधिमंडल ने इस प्रस्ताव में गहरी रुचि दिखाई और क्षेत्र को विस्तार के लिए “सबसे उपयुक्त” बताया।
बैठक के अंत में JETRO अधिकारियों को YEIDA औद्योगिक स्थलों और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के भ्रमण का औपचारिक आमंत्रण दिया गया। दोनों पक्षों ने भविष्य में MoU के माध्यम से दीर्घकालिक साझेदारी को औपचारिक रूप देने पर भी सहमति व्यक्त की।
बैठक में श्री शैलेन्द्र कुमार भाटिया (IAS), अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, YEIDA, श्री प्रवीण कुमार मित्तल, कार्यकारी निदेशक, एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल तथा EY के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
COMMENTS