नोएडा सेक्टर-113 थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त रविन्द्र कसाना उर्फ बबलू को दिल्ली के कृष्णा नगर मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर गंभीर धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं।
नोएडा पुलिस को अपराध नियंत्रण की दिशा में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। दिनांक 07 जनवरी 2026 को थाना सेक्टर-113 पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और बीट पुलिसिंग की सटीक सूचना के आधार पर गैंगस्टर एक्ट में वांछित एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान रविन्द्र कसाना उर्फ बबलू पुत्र मुकेश गुर्जर के रूप में हुई है, जिसकी उम्र करीब 37 वर्ष बताई गई है।
पुलिस के अनुसार अभियुक्त को दिल्ली स्थित कृष्णा नगर मेट्रो स्टेशन के पास से दबोचा गया। रविन्द्र कसाना वर्तमान में गीता कॉलोनी, दिल्ली का निवासी है, जबकि उसका मूल निवास ग्राम जावली, थाना लोनी, जनपद गाजियाबाद बताया गया है। आरोपी थाना सेक्टर-113, नोएडा में पंजीकृत मु0अ0सं0 0012/26 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम के तहत वांछित चल रहा था।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार रविन्द्र कसाना का आपराधिक इतिहास बेहद गंभीर है। उसके खिलाफ थाना सेक्टर-113 में वर्ष 2025 के दौरान दर्ज कई मुकदमे पहले से लंबित हैं। इनमें मु0अ0सं0 318/25 और 319/25 के अंतर्गत धारा 3(5), 304(2), 317(2) बीएनएस तथा मु0अ0सं0 322/25 के अंतर्गत धारा 109, 3(5), 317(2), 317(4), 345(3), 351(3), 352 बीएनएस के साथ-साथ 3/25/27 आर्म्स एक्ट के प्रकरण शामिल हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभियुक्त की गिरफ्तारी से क्षेत्र में सक्रिय आपराधिक नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है। फिलहाल आरोपी को न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश किया जा रहा है और उससे जुड़े अन्य आपराधिक पहलुओं की भी गहन जांच की जा रही है।
COMMENTS