नोएडा साइबर क्राइम और सेक्टर-63 थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 13 आरोपी गिरफ्तार और बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक सामान व डाटा बरामद।
थाना साइबर क्राइम नोएडा गौतमबुद्धनगर एवं थाना सेक्टर-63 नोएडा की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा किया है। पुलिस ने बीमा पॉलिसी के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह कॉल सेंटर सेक्टर-63 नोएडा स्थित एच-198 में संचालित किया जा रहा था।
पुलिस के अनुसार, अभियुक्त नए बीमा, पुरानी बीमा पॉलिसी के नवीनीकरण, बंद पॉलिसी पर बोनस दिलाने का झांसा देकर लोगों से पैसे ठगते थे। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे फर्जी नाम-पते का उपयोग कर अलग-अलग मोबाइल नंबरों से कॉल करते थे और कई फर्जी बैंक खातों में धनराशि मंगवाते थे। हालांकि वे केवल दो बीमा कंपनियों के लिए काम करने का दावा करते थे, लेकिन वास्तव में अन्य कंपनियों का डाटा बाजार से खरीदकर ठगी को अंजाम देते थे।

इस कार्रवाई में पुलिस ने 02 लैपटॉप चार्जर सहित, 01 मॉडम, 01 पीएनटी टैलीकॉलर, 31 मोबाइल फोन, 721 वर्क की डाटाशीट, 02 डायरी और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में छत्रपाल शर्मा (कॉल सेंटर संचालक), सत्यम, समीर, राज सलाउद्दीन, ईश्वर कर्माली, सुहैल, विवेक कुमार, सुमित कुमार, मोहम्मद आसिफ, राजीव कुमार, मिथिलेश और हरिओम शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त छत्रपाल शर्मा और सत्यम के खिलाफ पहले भी धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं। सभी आरोपियों के विरुद्ध बीएनएस की विभिन्न धाराओं और आईटी एक्ट की धारा 66 व 66डी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस अब बरामद डाटा और बैंक खातों की जांच कर रही है, ताकि ठगी की कुल रकम और पीड़ितों की संख्या का पता लगाया जा सके।
COMMENTS