ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की दो मोटरसाइकिलें, फर्जी नंबर प्लेट और अवैध चाकू बरामद किया।
जनपद गौतमबुद्धनगर में वाहन चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के क्रम में थाना बीटा-2 पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दिनांक 06 जनवरी 2026 को सिग्मा-1 सर्विस रोड के पास से दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो बाल अपचारियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अमित पुत्र कुंवरपाल निवासी आनंदपुर थाना जारचा तथा कुणाल पुत्र नौबत निवासी ग्राम आंचरू कलां थाना शिकारपुर, हाल पता शिव वाटिका कॉलोनी थाना दादरी के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से थाना बीटा-2 क्षेत्र से चोरी की गई दो हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिलें, जिन पर फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थीं, बरामद की हैं। इसके साथ ही अभियुक्तों के पास से एक अवैध चाकू भी बरामद हुआ है।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे रेकी कर मोटरसाइकिल चोरी करते थे और पकड़े जाने के डर से चोरी की बाइकों पर फर्जी नंबर प्लेट लगाते थे। चोरी की गई मोटरसाइकिलों को बेचकर वे अवैध धन अर्जित करते थे। अपराध को अंजाम देते समय स्वयं की सुरक्षा और डर पैदा करने के उद्देश्य से अभियुक्त अवैध चाकू भी रखते थे।
पुलिस द्वारा इस मामले में मु0अ0सं0 011/2026, धारा 303(2)/317(2)/345(3) बीएनएस एवं 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत थाना बीटा-2 ग्रेटर नोएडा में अभियोग पंजीकृत किया गया है। बरामद मोटरसाइकिलों में हीरो स्प्लेंडर यूपी 13 सीबी 9601 एवं हीरो स्प्लेंडर यूपी 16 डीडब्ल्यू 9417 शामिल हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आगे की कार्रवाई जारी है और गिरोह से जुड़े अन्य तथ्यों की भी जांच की जा रही है।
COMMENTS