दिल्ली-एनसीआर में बाइक चोरी कर उन्हें काटकर बेचने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का नोएडा पुलिस ने भंडाफोड़ किया है।
नोएडा थाना फेस-1 पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोरी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे और निशानदेही से कुल 15 मोटरसाइकिल, स्कूटर व स्कूटी, साथ ही 12 मोटरसाइकिल टंकी, 5 साइलेंसर, 5 मुखोटे, 4 मडगार्ड और 2 टायर रिम बरामद किए हैं। बरामद माल की अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपये बताई गई है।
दिनांक 05 जनवरी 2026 को सेक्टर-14A, थाना फेस-1 क्षेत्र से गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शादाब उर्फ रुतबा, अरमान उर्फ सुट्टा, उलमान और विजय के रूप में हुई है। इस संबंध में थाना फेस-1 पर मुकदमा संख्या 10/2026, धारा 317(2), 317(5), 345(3) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है। बरामद 15 वाहनों में से 9 के संबंध में पहले से मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस जांच में सामने आया कि यह गैंग दिल्ली, नोएडा और एनसीआर की कॉलोनियों, सोसाइटियों, कंपनियों और फैक्ट्रियों में पहले रेकी करता था। इसके बाद पार्किंग में खड़े दोपहिया वाहनों का लॉक तोड़कर चोरी कर लेता था। चोरी के बाद वाहनों को कबाड़ी की दुकानों पर काटकर उनके पार्ट्स ऊंचे दामों पर बेचे जाते थे, जबकि कुछ वाहन अन्य राज्यों में सस्ते दामों पर खपा दिए जाते थे।
सबसे चौंकाने वाला तथ्य यह है कि अरमान उर्फ सुट्टा और उलमान हमशक्ल जुड़वा भाई हैं, जो एक-दूसरे की जगह लेकर पुलिस को भ्रमित करते थे। दोनों एक जैसे कपड़े पहनकर पहचान छिपाते थे। चारों अभियुक्तों के खिलाफ दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में कई आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। पुलिस आगे की जांच में जुटी है।
COMMENTS