नोएडा फेस-2 पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 6 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 2 बाल अपचारियों को संरक्षण में लिया, जिनके पास से करोड़ों के 821 मोबाइल फोन बरामद हुए।
थाना फेस-2 नोएडा पुलिस ने एनसीआर क्षेत्र में मोबाइल फोन चोरी करने वाले एक बड़े अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जबकि 02 बाल अपचारियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से विभिन्न कंपनियों के 821 चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 6 से 8 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
यह कार्रवाई 06 जनवरी 2026 को ग्राम ककराला में चेकिंग के दौरान की गई। गिरोह के सदस्य एनसीआर के भीड़-भाड़ वाले बाजारों, सब्जी और फल मंडियों तथा साप्ताहिक बाजारों में सक्रिय थे। खासतौर पर सर्दियों के मौसम में जैकेट की जेब से मोबाइल चोरी करना इनका पसंदीदा तरीका था। यह लोग समूह में काम करते थे और पकड़े जाने की आशंका होने पर चोरी किया गया मोबाइल तुरंत दूसरे साथी को थमा देते थे।
पुलिस जांच में सामने आया कि बड़ी संख्या में मोबाइल एकत्र करने के बाद अभियुक्त ट्रेन के माध्यम से झारखंड और बिहार जाते थे, जहां चोरी के फोन सस्ते दामों पर बेचकर मौज-मस्ती में पैसा खर्च करते थे।

अभियुक्तों में कुछ 12वीं तक पढ़े हैं, जबकि अधिकांश अनपढ़ हैं। संरक्षण में लिए गए दोनों बाल अपचारी भी अनपढ़ बताए गए हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों में गोविन्दा महतो, रोहित सैनी, श्याम कुमार राय, भरतीया महतो, शेखर और प्रदीप कुमार शामिल हैं। इनके खिलाफ थाना फेस-2 में बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। बाल अपचारियों के खिलाफ भी पूर्व में मामले पंजीकृत हैं।
इस बड़ी सफलता पर पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम को ₹25,000 के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया है। पुलिस अब बरामद मोबाइल फोन के असली मालिकों की पहचान में जुटी है।
COMMENTS