नोएडा के हरौला सेक्टर-5 में थाना फेस-1 पुलिस ने अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए 105 टैट्रा पैक देशी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।
गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना फेस-1 पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की तस्करी करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध देशी शराब बरामद की गई है।
पुलिस के अनुसार, दिनांक 06 जनवरी 2026 को थाना फेस-1 पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि हरौला सेक्टर-5 क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी और शंकर चौधरी पुत्र धर्मनाथ चौधरी को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 105 टैट्रा पैक ‘ट्विन टॉवर’ ब्रांड की देशी शराब बरामद की गई, जिसे वह अवैध रूप से बेचने अथवा सप्लाई करने की फिराक में था। पूछताछ में अभियुक्त की पहचान ग्राम काला बलवा, थाना रानीगंज, जिला अररिया (बिहार) निवासी के रूप में हुई है। वर्तमान में वह हरौला सेक्टर-5, थाना फेस-1, गौतमबुद्धनगर में रह रहा था। अभियुक्त की उम्र लगभग 45 वर्ष बताई गई है।
इस संबंध में थाना फेस-1 पर मु0अ0सं0-014/2026, धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस द्वारा अभियुक्त के आपराधिक नेटवर्क और शराब सप्लाई से जुड़े अन्य लोगों के संबंध में भी जानकारी जुटाई जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जनपद में अवैध शराब के कारोबार को किसी भी कीमत पर पनपने नहीं दिया जाएगा और इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।
COMMENTS