नोएडा मीडिया क्लब में आयोजित मेरठ जोन स्तरीय संगठन सृजन गोष्ठी में पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र ने समरस समाज को राष्ट्र निर्माण की आधारशिला बताया।
भगवान परशुराम सेवा संस्थान द्वारा संचालित सामाजिक संगठन सामाजिक चेतना मंच के तत्वावधान में बुधवार को नोएडा मीडिया क्लब में मेरठ जोन स्तरीय संगठन सृजन गोष्ठी एवं प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संगठन के शपथ पत्रों की बुकलेट का भव्य विमोचन हिमाचल प्रदेश एवं राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा किया गया।
बुकलेट का अवलोकन करते हुए कलराज मिश्र ने कहा कि “समरस समाज ही राष्ट्र उत्थान की कुंजी है।” उन्होंने बताया कि संगठन सृजन के प्रथम चरण में सभी धर्म, पंथ और जातियों से जुड़े 36 समाजों के प्रत्येक जनपद में दो-दो हजार पदाधिकारियों से शपथ पत्र भरवाकर राष्ट्र की एकता, अखंडता और चर्तुमुखी विकास के लिए आपसी सौहार्द एवं समरसता का संकल्प कराया जा रहा है।
कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण दीक्षित ने कहा कि सामाजिक चेतना मंच देश के 28 राज्यों में सक्रिय है।
उत्तर प्रदेश में संगठन 8 जोन, 18 मंडल और 75 जनपदों में नगर, ब्लॉक, वार्ड और ग्राम स्तर तक कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि संगठन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” के सिद्धांतों पर चलते हुए राष्ट्र की एकता और अखंडता को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने जानकारी दी कि कोर कमेटी के निर्णयानुसार वे अपनी टीम के साथ उत्तर प्रदेश स्तरीय संगठन सृजन यात्रा पर हैं, जिसमें लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज और आगरा जोन की यात्रा पूर्ण हो चुकी है। मेरठ जोन की 15 दिवसीय यात्रा के समापन पर यह आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में महासचिव कुंवर अमित राज दीक्षित, संगठन महामंत्री अनिल कुमार गुप्ता सहित विभिन्न समाजों, मंचों और संगठनों के राष्ट्रीय, प्रांतीय एवं जोन स्तरीय पदाधिकारी तथा सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
COMMENTS