उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने भारी बर्फबारी और सब-जीरो तापमान के बीच श्रीनगर–कटरा रेल खंड का निरीक्षण कर बुनियादी ढांचे, ट्रैक सुरक्षा और कर्मचारियों के कल्याण की समीक्षा की।
कश्मीर घाटी में जारी भारी बर्फबारी और शून्य से नीचे तापमान के बीच उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक श्री अशोक कुमार वर्मा ने श्रीनगर से कटरा रेल खंड का गहन निरीक्षण किया। यह निरीक्षण ऐसे समय में किया गया, जब मौसम की विषम परिस्थितियाँ रेल संचालन और रखरखाव के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई हैं।
अपने दौरे के दौरान महाप्रबंधक ने श्रीनगर, पंपोर, अनंतनाग और काजीगुंड सहित प्रमुख रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया। उन्होंने यात्री सुविधाओं की बारीकी से समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि भीषण ठंड के बावजूद यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

निरीक्षण के दौरान श्री वर्मा ने सुरंगों, पुलों और ट्रैक से जुड़े महत्वपूर्ण हिस्सों पर विशेष ध्यान दिया। उन्होंने पॉइंट्स, स्विच और टर्नआउट्स जैसे संवेदनशील ट्रैक तत्वों की व्यक्तिगत रूप से जांच की, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अत्यधिक ठंड में भी रेल परिचालन पूरी तरह सुरक्षित और सुचारू बना रहे।
इस निरीक्षण का प्रमुख फोकस रेलवे कर्मचारियों और ट्रैक मेंटेनर्स की सुरक्षा रहा। महाप्रबंधक ने जमा देने वाली ठंड में कार्य कर रहे ग्राउंड स्टाफ से सीधे संवाद कर उनकी चुनौतियों को समझा। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि “शून्य से नीचे तापमान में काम करने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा और कल्याण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कर्मचारियों को आवश्यक शीतकालीन उपकरण, सुरक्षा गियर और संसाधन तत्काल उपलब्ध कराए जाएं। साथ ही, उन्होंने क्षेत्र में चल रही अन्य रेल परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के समापन पर महाप्रबंधक ने कहा कि कठिन मौसम के बावजूद उत्तर रेलवे रेल नेटवर्क की मजबूती और सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेगा।
COMMENTS