लखनऊ में आयोजित UPITEX 2026 उत्तर प्रदेश को निवेश, रोजगार और MSME विस्तार की नई ऊँचाइयों पर ले जाने की दिशा में एक निर्णायक कदम साबित हो रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार राज्य को औद्योगिक और उद्यमिता के क्षेत्र में नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने के लिए लगातार प्रभावी प्रयास कर रही है। इसी क्रम में लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो (UPITEX 2026) के चौथे संस्करण का भव्य शुभारंभ किया गया। पांच दिवसीय इस आयोजन का उद्घाटन प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी, हथकरघा एवं वस्त्र मंत्री राकेश सचान ने किया।

उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी, पीएचडीसीसीआई यूपी स्टेट चैप्टर के को-चेयर राजेश निगम, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक राजेश कुमार, नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक पंकज कुमार, बीएनआई के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर संजय तिवारी, पीएचडीसीसीआई के डीएसजी डॉ. जतिंदर सिंह, वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक अतुल श्रीवास्तव तथा बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर. के. मित्तल सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

मंत्री राकेश सचान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “विकसित भारत” के संकल्प और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 1 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी लक्ष्य को हासिल करने में एमएसएमई सेक्टर की अहम भूमिका है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश से शुरू हुई ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP)’ योजना ने स्थानीय उत्पादों और कारीगरों को वैश्विक पहचान दिलाई है। सरकार ने आसान बैंक ऋण सुविधाओं के माध्यम से पूंजी की कमी झेल रहे युवाओं को उद्यमिता के लिए प्रोत्साहित किया है।

उन्होंने कहा कि UPITEX केवल एक प्रदर्शनी नहीं बल्कि निवेश, विपणन और व्यापारिक नेटवर्किंग का सशक्त मंच है। इस अवसर पर ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन क्यूज़ीन (ODOC)’ की भी घोषणा किए जाने की जानकारी दी गई। एक्सपो में 400 से अधिक प्रदर्शक भाग ले रहे हैं। साथ ही विशेष ऑटो एक्सपो और ऑन-साइट टेस्ट ड्राइव आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। पहले ही दिन एक्सपो को व्यापक जनसमर्थन और सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।
COMMENTS