चिनहट के इमलीबांध बाबा मंदिर परिसर में जरूरतमंदों के लिए समर्पित रैन बसेरे का लोकार्पण, मंत्री जयवीर सिंह ने बताया जनसेवा का सशक्त माध्यम।
उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह ने शुक्रवार को लखनऊ के उत्तरधौना, चिनहट स्थित इमलीबांध बाबा मंदिर परिसर में नवनिर्मित बाबू भगवती सिंह एवं बाबू जगन्नाथ सिंह स्मृति रैन बसेरे का विधिवत लोकार्पण किया। यह रैन बसेरा जगन्नाथ एवं विमला सिंह ट्रस्ट द्वारा जनकल्याण की भावना से निर्मित किया गया है।
लोकार्पण समारोह के अवसर पर कंबल वितरण एवं भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों, श्रद्धालुओं, श्रमिकों और जरूरतमंद लोगों ने सहभागिता की। पूरे कार्यक्रम में सेवा, समर्पण और सामाजिक संवेदनशीलता की झलक देखने को मिली।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह ने कहा कि रैन बसेरा केवल एक इमारत नहीं, बल्कि यह समाज के कमजोर और वंचित वर्गों के लिए सम्मान, सुरक्षा और मानवीय संवेदना का प्रतीक है। ऐसे रैन बसेरे सर्दी, बारिश और विपरीत परिस्थितियों में गरीबों, यात्रियों और असहाय लोगों को सुरक्षित आश्रय प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि समाज और सरकार के संयुक्त प्रयासों से ही अंतिम व्यक्ति तक राहत और सुविधाएं पहुंचाई जा सकती हैं।

वसंत पंचमी के पावन अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में मां सरस्वती का पूजन भी किया गया, जो ज्ञान और ऋतु परिवर्तन का प्रतीक है। इस विशेष दिन पर स्मृति शेष बाबू भगवती सिंह एवं बाबू जगन्नाथ सिंह को श्रद्धांजलि स्वरूप रैन बसेरे का लोकार्पण किया जाना कार्यक्रम को और भी भावनात्मक बना गया।
इस अवसर पर मंदिर के पुजारी ललित जी, पूर्व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर, विधायक योगेश शुक्ला, प्रदीप सिंह बब्बू, मुख्य ट्रस्टी श्री संदीप सिंह रिंकू, श्री शिव कुमार सिंह, युवा नेता राहुल सिंह, डॉ. अनूप मिश्रा, श्री मनोज यादव, डॉ. वीरेन्द्र कुमार, अनूप सिंह सहित मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य एवं बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के आयोजक प्रदीप सिंह बब्बू ने सभी अतिथियों और क्षेत्रवासियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह रैन बसेरा निरंतर जरूरतमंदों की सेवा के लिए समर्पित रहेगा और सामाजिक सहयोग व मानवीय मूल्यों को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
COMMENTS