दावोस में WEF 2026 के तीसरे दिन यूपी प्रतिनिधिमंडल ने स्वच्छ ऊर्जा, मैन्युफैक्चरिंग, स्किलिंग और सस्टेनेबिलिटी में हजारों करोड़ के निवेश प्रस्तावों के साथ वैश्विक भरोसा मजबूत किया
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) 2026 की वार्षिक बैठक के तीसरे दिन दावोस में उत्तर प्रदेश सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने वैश्विक और भारतीय संस्थाओं के साथ अपनी भागीदारी को और मजबूत करते हुए राज्य के लिए बड़े निवेश और सहयोग के नए रास्ते खोले। पूरे दिन चली उच्चस्तरीय और रणनीतिक बैठकों का केंद्र राज्य में निवेश साझेदारियों को गति देना और बहु-क्षेत्रीय सहयोग को विस्तार देना रहा।
तीसरे दिन यूपी प्रतिनिधिमंडल ने टेक महिंद्रा, ग्रुंडफोस, बी8, फिलिप मॉरिस इंटरनेशनल, एडेको, रश्मि ग्रुप, क्यूब्लर ग्रुप, श्नाइडर इलेक्ट्रिक, गोदरेज और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी जैसी अग्रणी वैश्विक संस्थाओं के साथ विस्तृत चर्चा की। इन बैठकों में स्वच्छ ऊर्जा, मैन्युफैक्चरिंग, औद्योगिक इंफ्रास्ट्रक्चर, जल समाधान, टेक्नोलॉजी सेवाएं, स्किलिंग, सस्टेनेबिलिटी और नवाचार-आधारित विकास पर विशेष जोर दिया गया।

दिन की सबसे बड़ी उपलब्धि उत्तर प्रदेश की ग्रीन ग्रोथ रणनीति को आगे बढ़ाने वाले प्रमुख समझौते रहे। आरईसी लिमिटेड ने 500 मेगावॉट कृषि अवशेष आधारित वेस्ट-टू-एनर्जी परियोजनाओं के लिए ₹8,000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव के साथ एमओयू किया। वहीं रश्मि मेटलर्जिकल प्राइवेट लिमिटेड ने ₹4,000 करोड़ के निवेश से 1 एमटीपीए एकीकृत स्टील प्लांट स्थापित करने की प्रतिबद्धता जताई।
इसके अतिरिक्त, कार्बन कम्पास सर्विसेज एलएलपी ने ₹820 करोड़ के निवेश इरादे के साथ ब्रिकेटिंग और कंप्रेस्ड बायोगैस (CBG) संयंत्रों तथा कार्बन क्रेडिट मोनेटाइजेशन के लिए एमओयू किया, जिसमें ₹30 करोड़ विशेष रूप से मोनेटाइजेशन पहल के लिए प्रस्तावित हैं। रेनर्जी डायनेमिक्स प्राइवेट लिमिटेड ने 70 टन प्रतिदिन क्षमता वाले सीबीजी संयंत्रों की स्थापना के लिए साझेदारी की, जिससे सर्कुलर इकॉनमी, ग्रामीण आय और स्वच्छ मोबिलिटी को बढ़ावा मिलेगा। यह पहल भारत के नेट ज़ीरो 2070 लक्ष्यों के अनुरूप है।

इसके अलावा, दुनिया की सबसे बड़ी ब्रुअरी कंपनी एबी इनबेव (AB InBev) और आईटी दिग्गज सिस्को (CISCO) ने भी यूपी प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर राज्य में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की।
यूपी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व श्री सुरेश कुमार खन्ना, कैबिनेट मंत्री (वित्त एवं संसदीय कार्य) ने किया। उनके साथ श्री दीपक कुमार (अपर मुख्य सचिव/आयुक्त, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास), श्री अमित सिंह (सचिव, मुख्यमंत्री कार्यालय), श्री विजय किरण आनंद (सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग एवं सीईओ, इन्वेस्ट यूपी व यूपीसीडा) और श्री इंदरजीत सिंह (विशेष सचिव, ऊर्जा विभाग एवं निदेशक, यूपीनेडा) भी मौजूद रहे। दावोस में यह तीसरा दिन उत्तर प्रदेश को वैश्विक निवेश मानचित्र पर और मजबूती से स्थापित करता नजर आया।
COMMENTS