लखनऊ में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा—योगी सरकार बाबूजी के विचारों को आगे बढ़ा रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री एवं पद्म विभूषण से सम्मानित कल्याण सिंह ‘बाबूजी’ की जयंती के अवसर पर सोमवार को राजधानी लखनऊ में श्रद्धा और सम्मान का वातावरण देखने को मिला। प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने 02, मॉल एवेन्यू, लखनऊ स्थित उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
इस अवसर पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि कल्याण सिंह ‘बाबूजी’ का संपूर्ण जीवन राष्ट्रसेवा, सुशासन, पारदर्शिता और सामाजिक समरसता के मूल्यों को समर्पित रहा। उन्होंने उत्तर प्रदेश की राजनीति को जनहित और नैतिकता की नई दिशा देने का कार्य किया। बाबूजी ने अपने निर्णयों से यह सिद्ध किया कि सत्ता सेवा का माध्यम होनी चाहिए, न कि स्वार्थ का।
मंत्री अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में वर्तमान प्रदेश सरकार बाबूजी के विचारों और सिद्धांतों को आत्मसात करते हुए कार्य कर रही है।
जनसेवा, राष्ट्रवाद और सुशासन को केंद्र में रखकर सरकार प्रदेश के सर्वांगीण विकास को नई गति दे रही है।
उन्होंने विशेष रूप से युवाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्हें कौशलयुक्त बनाकर आत्मनिर्भर बनाना, रोजगार के अवसर सृजित करना और समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना ही कल्याण सिंह ‘बाबूजी’ को सच्ची श्रद्धांजलि है।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने भी बाबूजी के योगदान को स्मरण करते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
COMMENTS