राजधानी लखनऊ में जीएसटी चोरी का बड़ा मामला सामने आया है। राम इंटरप्राइजेज नामक फर्जी फर्म के मालिक रामभरोसे पर ₹8.81 करोड़ के फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) घोटाले का आरोप है।
राजधानी में टैक्स चोरी का एक सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है। अलीगंज थाने में राम इंटरप्राइजेज नामक फर्म के मालिक रामभरोसे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि इस फर्म ने ऑनलाइन रिकॉर्ड में झूठा कारोबार दिखाकर ₹8.81 करोड़ से अधिक का फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) लिया।

राज्य कर विभाग की जांच में खुलासा हुआ कि श्रीराम इंटरप्राइजेज ने वेस्ट, स्क्रैप और पैरिंग्स के व्यापार के लिए जीएसटीआईएन पंजीकरण कराया था। इसके लिए फर्जी बिजली बिल का इस्तेमाल किया गया।
जब विभाग ने 26 जून 2025 को सीतापुर रोड, लखनऊ स्थित पते पर निरीक्षण किया, तो न तो वहां कोई फर्म मौजूद मिली और न ही आसपास के लोगों को इसके बारे में जानकारी थी।
फिलहाल, कर विभाग और पुलिस ने संयुक्त जांच शुरू कर दी है। वहीं, आरोप है कि फर्म का मालिक घटना के बाद से फरार चल रहा है। इस मामले ने विभागीय सतर्कता और फर्जीवाड़े के नेटवर्क पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
COMMENTS